Q3 Results Reliance: 11% बढ़कर ₹19,641 करोड़ रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा रहा, टोटल रिवेन्यू 2.28 लाख करोड़ पर पहुंचा।

4 Min Read

Q3 Results Reliance: शुक्रवार 19 जनवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज में मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए कंपनी ने यह भी बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा शुद्ध सालाना आधार पर 11 फ़ीसदी बढ़कर ₹19641 करोड रुपए रहा वही इस कंपनी की टोटल रेवेन्यू बढ़कर 2.28 लाख करोड रुपए पर पहुंच गया।

Q3 Results Reliance: भारत की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 19 जनवरी शुक्रवार को मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए कंपनी ने यह भी बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11 फ़ीसदी बढ़कर ₹19,641 करोड रुपए रहा वहीं इसकी रिवेन्यू कंसोलिडेटेड आधार पर 3.2 फीसदी बढ़कर 2.48 लाख करोड़ रूपए पहुंच गया। जो की 1 साल पहले महज 2.41 लाख करोड रुपए था रिलायंस इंडस्ट्रीज की दिसंबर तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 16.7 फीस थी बढ़कर ₹44,678 करोड रुपए रहा कंपनी लगभग अपने सारे सेगमेंट के बिजनेस में ग्रोथ दर्ज की है।

Q3 Results Reliance: Polls क्या कहती है?

सोशल मीडिया और इंटरनेट पर पड़ी जानकारी के मुताबिक यह भी कहा जा सकता है कि इस कंपनी के नतीजे बाजार में बेहतरीन है प्रसिद्ध न्यूज वेबसाइट मनी कंट्रोल की ओर से कराए गए पल में 8 ब्रोकरेज फॉर्मा और एनालिस्ट ने दिसंबर में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 16625 करोड रुपए और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 40000 232 पॉइंट 70 करोड रुपए का अनुमान जताया था यह सारी जानकारी पोल से ली गई थी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी जी ने 19 जनवरी को एक बयान में कहा था की रिलायंस ने अपने सभी बिजनेस से मजबूत प्रदर्शन के चलते एक और तिमाही शानदार कारोबारी और वित्तीय नतीजे दिए हैं इसे हासिल करने में सभी बिजनेस की टीमों ने बहुत ही अच्छी परफॉर्मेंस दी है और हम सबका धन्यवाद करते हैं।

Images Source: Google Image

Q3 Results Reliance: रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल बिजनेस का रिजल्ट

रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल बिजनेस का रिजल्ट दिसंबर तिमाही के EBITDA सालाना आधार पर 31% बढ़कर ₹6,271 करोड रुपए रहा। वही ऑयल टू केमिकल्स (O2C) बिजनेस बढ़कर ₹14,064 करोड रुपए रहा, जो 1 साल पहले इसी तिमाही में ₹13,926 करोड रुपए था।

Q3 Results Reliance: ऑयल, गैस बिजनेस रिजल्ट

कंपनी के आईएल ऐंड गैस बिजनेस ने 5804 करोड रुपए का रिकॉर्ड तिमाही ए बी आई डी टी ए दर्ज किया जो 1 साल पहले की तुलना में 46% अधिक मात्रा में है ₹30,102 करोड रुपए कंपनी का कैपिटल एक्सपेंड इर जो इसके ₹35,810 करोड रुपए के कैश लाभ में आसानी से पूरा हो गया। source – hindi.moneycontrol.con

और पढ़ें : Multibagger Stocks: महिंद्रा ग्रुप की इस ‘करोड़पति’ कंपनी का कमाल

और पढ़ें : Share Market Scam : 1 दिन में पैसा डबल बना रहे हैं करोड़पति, 25 दिन में पैसे डबल का भी रिकॉर्ड तोड़ा?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version