Multibagger Stocks: महिंद्रा ग्रुप के share बारे में कौन नहीं जानता अगर आप नहीं जानते तो आपको जानना चाहिए महिंद्रा ग्रुप कैसे कंपनी के share आज के मजबूत मार्केट में भी अपनी बढ़त मामूली राखी परंतु ऐसा नहीं है कि पैसे नहीं दिए, इस share ने इन्वेस्टर्स को पैसे नहीं दिए, हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने 85,000 रुपए के निवेश पर करोड़पति बना दिया है, तो शॉर्ट टर्म में भी ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है, ब्रोकरेज के मुताबिक यह कंपनी कारोबार में काफी आगे बढ़ रही है!
रिसेंट मार्केट सेंटीमेंट
Multibagger stocks: महिंद्रा ग्रुप की व्हीकल कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्र आज मजबूत मार्केट सेंटीमेंट में भी मामूली बढ़त के साथ बंद हुई है ऐसा क्यों है? यह कोई बड़ी बात नहीं क्योंकि मार्केट अभी Correction phase में है, और हम सभी को पता है की मार्केट अगर ऊपर जाती है या नीचे आती है तो अपने तरीके से, हालांकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शेयर के बारे में बात करें तो इसमें लॉन्ग टर्म में काफी अच्छा रिटर्न दिया है इसमें 85000 के निवेश पर करोड़पति बना दिया है तो शॉर्ट टर्म में भी अच्छी रिटर्न दिया है, ब्रोकरेज के मुताबिक या कंपनी कारोबार में ऐसे आगे बढ़ रही है कि इसकी फिर से रेटिंग करनी पड़ रही है, इसके शेयर आज बीएसई पर 0.05 फ़ीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1642.25 के भाव से बंद हुए हैं वहीं घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 0.25 फ़ीसदी की मजबूती के साथ 72026.15 पर बंद हुआ है।
निवेश 85,000 और रिटर्न करोड़ का!
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेर 17 जनवरी 2023 को महज 13.89 रुपए पर थे और अब यह शेर ₹1642.25 पर है यानी की 21 साल में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेर ने निवेशकों को 85000 के निवेश पर करोड़पति बना दिया है इसमें सिर्फ लॉन्ग टर्म में ही नहीं बल्कि शॉर्ट टर्म में भी शानदार कमाई कराई है पिछले साल 28 मार्च 2003 को यह 1 साल के निचले स्तर 1124 पर था इस लेवल में इसमें 9 महीने में यह 56 फ़ीसदी से अधिक उछलकर 29 दिसंबर 2023 को 1758 रुपए का रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। हालांकि शेरों की तेजी यहीं थम गई है इस शहर में फिलहाल 6 फ़ीसदी से भी अधिक डाउन साइड गिरावट देखने को नजर आई है लेकिन लॉन्ग टर्म में इसे बुलिस ही कहा जा सकता है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में आगे क्या है रुझान?
घरेलू ब्रोकरेज फॉर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की कोर बिजनेस को तीन हिस्सों में बांटा हुआ है ट्रैक्टर, पिकअप UV, पैसेंजर UV यह तीनों बिजनेस अपने–अपने कारोबार में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और इसके चलते वित्त वर्ष 2003 में कंपनी का वॉल्यूम रिकॉर्ड लेवल पर रहा ऑटो इंडस्ट्री को लेकर रुझान फिलहाल महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के पक्ष में है इसके अलावा कंपनी का फोकस नए मॉडल की लॉन्चिंग कोर बिजनेस में हेल्दी मार्जिन विस्तार और बेहतरीन तरीके से कैपिटल कलेक्शन पर है इन सभी के दम पर कंपनी की कमाई वित्त वर्ष 2019 से वित्त वर्ष 2003 के बीच सालाना आधार पर 11 फ़ीसदी के चक्रवृद्धि दर से बड़ा इसके अलावा EV कैटेगरी में नई लॉन्चिंग की उम्मीद है जिसके चलते फिर से इसकी रेटिंग की जरूरत पड़ सकती है EV का मतलब इलेक्ट्रिक व्हीकल होता है।
डिस्क्लेमर : MoneySuraksa पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फॉर्म के अपनी निजी विचार होते हैं वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है यूजर्स को मनी सुरक्षा की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह ले हम आपको किसी भी शेयर में या स्टॉक में खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। Source: Moneycontrol Hindi