Share Market Scam: “अब 25 दिन में नहीं एक दिन में होंगे पैसे डबल बस आपको यह करना है हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करना है और हमारे लिंक से डिमैट अकाउंट खोलना है जैसे ही आप हमारे लिंक से डिमैट अकाउंट खोलेंगे और हमारे टेलीग्राम चैनल पर ज्वाइन करेंगे, हम आपकी मदद करेंगे और शेयर मार्केट में एक दिन में आप अपने पैसे को डबल कर सकते हैं, आपको हमारा प्रीमियम ग्रुप ज्वाइन करना है और जैसे ही आप हमारा प्रीमियम ग्रुप ज्वाइन करेंगे आप अपने पैसे को इसलिए डबल कर पाएंगे।”
Multibagger Stocks: महिंद्रा ग्रुप की इस ‘करोड़पति’ कंपनी का कमाल
Share Market Scam of 2024
” 25 दिन में पैसे डबल करने की बात तो आपने बहुत सुनी होगी ya 1 दिन में पैसा डबल बना रहे हैं करोड़पति, 25 दिन में पैसे डबल का भी रिकॉर्ड तोड़ा? ye headline aapne dekha hoga? लेकिन क्या आपको सच में भरोसा होगा कि आप अपना पैसा सिर्फ और सिर्फ एक दिन में डबल कर सकते हैं बस इसके लिए आपको हमारी प्रीमियम ग्रुप में ज्वाइन करना होगा जिसकी कुछ फीस होती है और ज्वाइन करने के बाद, हम आपको एक दिन में आपके पैसे को डबल करवा देंगे और अगर डबल नहीं हुआ तो पैसे आपको वापस कर देंगे 100 परसेंट गारंटी के साथ बस आप हमारा प्रीमियम ग्रुप ज्वाइन कीजिए। खुद से कितना लॉस करेंगे एक बार डिसीजन लीजिए ज्वॉइन कीजिए और बाद में आप मुझे थैंक यू बोलेंगे” – आपका प्यारा स्कैमर।
Back to Reality – आए दिन ऐसे मैसेज आपको इंस्टाग्राम के ऐड में यूट्यूब के ऐड में बहुत सारी यूट्यूब के वीडियो में देखने को मिलेंगे जो लोग आपको यह दावा करते मिलेंगे कि आप उनका प्रीमियम ग्रुप ज्वाइन करें और वह आपके पैसे को डबल करवा देंगे। लेकिन सवाल यह होता है की क्या सच में एक दिन में पैसे को डबल किया जा सकता है? आप जरा अपने मन में सोच कर देखिए क्या सच में आपने जो पैसे मेहनत से कमाए हैं? जो पैसे दिन रात मजदूर मेहनत करके एक महीने में कमाता है क्या आप उस पैसे को एक दिन में डबल कर सकते हैं? जरा सोचिए क्या आपको कुछ झोल नहीं लग रहा है? क्या आपको ऐसा नहीं लग रहा की दाल में कुछ काला है? अगर आपको ऐसा नहीं लग रहा तो, आप दिमागी तौर पर अंधे हो चुके हैं और Scammers आप जैसे लोगों के लिए ही अपना धंधा खोल कर बैठे हैं।
Share Market के स्कैमर्स को कैसे पहचाने?
के स्कैमर्स को कैसे पहचाने?
1 दिन में पैसा डबल बना रहे हैं करोड़पतिसबसे पहले तो आप यह सोचिए कि जो इंसान आपको यह कह रहा है कि वह आपके पैसे को डबल करवा देगा तो आपको यह सोचना चाहिए कि जो इंसान आपके पैसे को डबल करवा देगा क्या वह खुद का पैसा डबल नहीं कर सकता? यह बात गहराई से सोचने वाली है और जैसे ही आपके अंदर यह सोचने की क्षमता आ जाएगी वैसे ही आप यह निर्णय ले पाएंगे कि यह इंसान बहुत बड़ा स्कैमर है और आपसे बस पैसे लेना चाह रहा है जरा 1 मिनट के लिए सोचिए वह स्कैमर आपको यह बोल रहा है कि आप कुछ पैसे देकर उनके प्रीमियम ग्रुप को ज्वाइन कीजिए और आपका पैसा अगर वह डबल नहीं करवा पाए तो वह आपके पैसे को रिटर्न कर देंगे? in Reality जैसे ही आप उनके ग्रुप में ज्वाइन करेंगे आपको सबसे बड़ा लॉस होगा और फिर वह आपको बोलेंगे कि कोई बात नहीं मैं Recover कर दूंगा और ऐसे ही है करके आपका लॉस होता जाएगा तो इस Scammers को पहचानने का सबसे बेहतरीन तरीका है की जो बार–बार आपके सजेशन दे एडवाइस दे उनसे दूर रहिए क्योंकि कोई इंसान आपको फायदे करवाने की बात कर रहा है इसका मतलब वह उसमें खुद का फायदा देख रहा है और जिस दिन आपको यह समझ में आ गई स्कैमर्स स्कैन नहीं कर पाएंगे।
खुद सीखें तभी Share Market में निवेश करें अन्यथा बिना सीखे निवेश न करें।
शेयर मार्केट जोखिमों से भरा है जो इंसान बिना सीखे किसी और की प्रॉफिट किसी और की सक्सेस और किसी और की झूठी कहानी देखकर इसमें आता है वह शेयर मार्केट के दलदल में फंस जाता है। बेहतर यही है कि आप किसी अच्छी जगह से शेयर मार्केट का कोर्स करें अच्छे तरीके से सीखे थोड़ा सा अपने आप को समय दें और फिर आपको यह लगे कि आप इस काबिल हो गए हैं कि आप मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं या निवेश कर सकते हैं तभी मार्केट में एंट्री ले। हालांकि मैं अभी भी बिल्कुल आपको सजेशन नहीं दूंगा कि आप शेयर मार्केट में एंट्री ले। आपको शेयर मार्केट में जाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर संपर्क करना चाहिए।
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना कहां से सीखे?
आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना कहीं से भी सीख सकते हैं यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे चैनल है जो की जेनुइन है और बहुत अच्छे तरीके से बताते हैं आप ट्रेंडिंग की किताब खरीद सकते हैं आप किसी ऐसे इंसान का कोर्स खरीद सकते हैं जो की जेनुइन हो और बहुत ही अच्छे तरीके से बताता हो। इतना सब कुछ जाने और समझने के बाद बस मैं आपको यही कहना चाहूंगा कि अब आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद इतने समझदार हो चुके हैं कि अपना डिसीजन सही लेंगे धन्यवाद।
Disclaimer: moneysuraksha.com आपको किसी भी प्रकार की खरीद या बिक्री करने की सलाह नहीं देता है यह जोखिमों से भरा है अगर आप ऐसा कुछ करना चाहते हैं तो कृपया अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह ले।